डांडिया कार्यक्रम को मिली प्रशासनिक अनुमति:हिंदू संगठनों के विरोध और हनुमान चालीसा पाठ के बाद मिली परमीशन
लखीमपुर खीरी के विलोबी मैदान में होने वाले तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम को विवादों के बाद आखिरकार प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। आयोजकों ने बताया कि अब शेष दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम के विरोध में ज्ञापन सौंपा था। उनका आरोप था कि शहर में पिछले दो डांडिया और गरबा आयोजनों में फूहड़ता और अश्लीलता परोसी गई थी। इसी के चलते, हिंदू संगठन तीसरे आयोजन का विरोध करने पहुंचे और पंडाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम रद्द करने की बात कही थी। हालांकि, प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम का रिहर्सल शुरू कर दिया है। अब शनिवार और रविवार को शेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूर्व में, शहर के लिगसी लाइन में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में अश्लील गानों के आरोप लगे थे। वहीं, युवराज पैलेस में हुए एक अन्य कार्यक्रम में भोजपुरी अश्लील गानों पर नृत्य और शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर विरोध अभियान चलाया था। उप जिलाधिकारी अश्विनी सिंह ने बताया कि कुछ कागजी कमियां थीं, जिन्हें पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि इसमें किसी भी प्रकार की फूहड़ता या अश्लीलता नहीं होगी। शर्त तोड़ने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z73OEnz
Leave a Reply