डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:प्रयागराज पोस्ट ऑफिस में बड़े बाबू के पद पर थे कार्यरत, परिजनों ने किया हंगामा
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कौवा बाजार के पास मोबाइल टावर के समीप एक डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामायण तिवारी (40) के रूप में हुई है। वह रोकड़ी करछना के रहने वाले थे और प्रयागराज पोस्ट ऑफिस में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे। रामायण तिवारी सोमवार सुबह 10 बजे अपने गांव से दवा लेने निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह डंपर के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को हिरासत में ले लिया। रामायण तिवारी तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बेटे सत्यम और छोटू तथा एक बेटी खुशी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply