डंपर की टक्कर से युवक की मौत:बाराबंकी में हादसा, एक घायल; चालक फरार

बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में शनिवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मस्तान रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सहादतगंज निवासी अबु तलहा (35) अपने साथी अब्दुल साफी (32) के साथ मोटरसाइकिल से महमूदाबाद स्थित अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे। मस्तान रोड के पास पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने अबु तलहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अब्दुल साफी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक अबु तलहा अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिससे परिजनों में गहरा सदमा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tF7uB1p