ट्रॉला फंसने से 3 बाइक सवार नाले में गिरे:घंटों तक लगा जाम, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

जालौन के कोंच-पिंडारी मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक 22 चक्का ट्रॉला फंस गया, जिससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान सड़क के किनारे से निकलने की कोशिश कर रहे तीन बाइक सवार संतुलन खोकर नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग प्रशासन और संबंधित विभागों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई घंटों के जाम के बाद, 22 चक्का ट्रॉले को जेसीबी की मदद से हटाया गया, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कोंच-पिंडारी मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं, जिसके कारण अक्सर ट्रॉले और ट्रैक्टर फंस जाते हैं। इससे राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि भारी वाहनों पर प्रतिबंध न होने से यह समस्या लगातार बढ़ रही है। आज की घटना ने एक बार फिर विभागीय लापरवाही को उजागर किया है। उनका कहना है कि यदि समय पर सड़क की मरम्मत की जाती और भारी वाहनों पर रोक लगाई जाती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कोंच-पिंडारी मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WvgYitp