ट्रैफिक में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर नई पहल:गाजियाबाद में पहली बार ट्रैफिक आफिस से ड्यूटी न लगाकर एडिशनल CP ऑफिस से लगीं ड्यूटी
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में पहली बार ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी ट्रैफिक कार्यालय से नहीं लगाईं गईं। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने पूर्व की शिकायतों और भ्रष्टाचार रोकने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी को निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद को अपने ऑफिस बुलाया। जहां साफ्टवेयर का पूरा डेटा देखा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की सभी ड्यूटियों को तीनों अधिकारियों ने निष्पक्ष तरह से सॉफ्टवेयर से लगवाया, साथ ही इसके प्रिंट भी निकाले गए। जिससे उसके बाद कोई ट्रैफिक कार्यालय में मुंशी या टीआई कोई हेराफेरी नहीं करा सकेंगे। एक महीने के लिए बदलती हैं ड्यूटी गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की मॉनिटरिंग एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी पर है। ट्रैफिक के अलावा उन पर लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्मेदारी है। पूर्व में आरोप लगते रहे हैं कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मी अपने पसंदीदा प्वाइंटों पर ड्यूटी लगवाते थे। इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों को पहुंची। जिसमें पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने निर्देश दिए की पूरी पारदर्शीता के साथ ड्यूटी लगाई जाए, सॉफ्टवेयर के डेटा को खुद सीनियर अधिकारी अपने समक्ष जांच करायेंगे। गाजियाबाद में पूरे महीने की ड्यटी महीने के पहले दिन से लागू होती हैं, लेकिन 2 अक्टूबर को दशहरा व डायवर्जन होने के चलते ड्यूटी में 3 दिन की देरी की गई। गाजियाबाद में 1 हजार पुलिसकर्मी ट्रैफिक में गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस में बड़ी मैनपावर है। यहां डीआईजी रैंक पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर, एसएसपी रैंक पर डीसीपी ट्रैफिक, एडिशनल एसपी रैंक पर एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक, सीओ रैंक पर तीन एसीपी, 9 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 132 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और 850 सिपाही और हेड कांस्टेबल हैं। गाजियाबाद में सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ट्रैफिक की ड्यूटी रहती है। जिसमें 2 शिफ्ट रहती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7cegGtH
Leave a Reply