ट्रैफिक पुलिस ने पीआरडी जवान को दी मोपेड:30 साल साइकिल से ड्यूटी करने पर मिला सम्मान, खुशी से छलक पड़े आंसू

मथुरा में ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान देवी सिंह को मोपेड भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समर्पण और संघर्ष का प्रतीक बन गया है। देवी सिंह पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। सीमित आय और कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते रहे। पिछले 30 वर्षों से, वे रोजाना लगभग 36 किलोमीटर साइकिल से सफर कर ड्यूटी पर समय पर पहुंचते थे और रात 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद भी साइकिल से घर लौटते थे। उनकी समय की पाबंदी, अनुशासन और साफ-सुथरी वर्दी ने उन्हें सभी में अलग पहचान दिलाई।
सहकर्मियों का सामूहिक सम्मान
उनकी इस लगन और मेहनत को देखते हुए, ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने सामूहिक सहयोग से नई टीवीएस विक्की मोपेड खरीदकर शुक्रवार को उन्हें भेंट की। पुलिसकर्मियों ने कहा कि देवी सिंह की निष्ठा सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सच्चे कर्तव्यपालन का उदाहरण है। भावुक हुए जवान
मोपेड पाकर देवी सिंह भावुक हो गए और उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देगा। ट्रैफिक पुलिस की यह पहल यह संदेश देती है कि ईमानदारी और समर्पण को हमेशा समाज में पहचान और सम्मान मिलता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/840udha