ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार किशोर की मौत:लखीमपुर खीरी में बहनोई घायल, अस्पताल में भर्ती, चालक भागा
लखीमपुर खीरी में एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह अजान पुलिस चौकी क्षेत्र के नहर मार्ग पर ग्राम कोरैया के पास हुई। धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई। हादसे में किशोर के बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान संसारपुर निवासी आशीष कुमार (14) पुत्र गया प्रसाद के रूप में हुई है। वह पिछले एक साल से अपने बहनोई अंकुल जायसवाल (26) पुत्र राम औतार निवासी रामपुर के साथ रह रहा था। अंकुल का अजान कस्बे में एक होटल है, जहां आशीष काम करता था। मंगलवार सुबह अंकुल अपनी मोटरसाइकिल पर आशीष को बैठाकर अजान कस्बे में होटल खोलने जा रहा था। नहर मार्ग पर ग्राम कोरैया के पास सामने जा रही धान भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और ट्राली के पिछले हिस्से से जा टकराई। आशीष मोटरसाइकिल से गिरकर सड़क पर आ गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल अंकुल को एम्बुलेंस से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धान भरी ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KBNrSdu
Leave a Reply