ट्रैक्टर की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मौत:मैनपुरी में मोटा रोड पर हुआ हादसा, बाइक से दूध लेकर लौट रहे थे

मैनपुरी के बेवर कस्बे में बुधवार को मोटा रोड पर हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वीरपुर खास निवासी अभिषेक (18) पुत्र रामऔतार और रजनीश (17) पुत्र जय प्रकाश दौहरा से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सीएचसी बेवर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से वीरपुर खास और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक रजनीश अमरपुर स्थित आर एस ग्लोबल एकेडमी में नौवीं कक्षा का छात्र था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i5RlZ0a