ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत:मूर्ति विसर्जन जुलूस में कर रहा था नागिन डांस
देवरिया में शारदीय नवरात्रि के समापन पर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हौली निवासी दिनेश यादव बरांव चौराहा स्थित बरहज मार्ग पर डीजे की धुन पर नागिन डांस करते समय ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन यात्रा में शामिल दिनेश यादव डीजे पर नागिन डांस कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक नियंत्रण खो दिया। सड़क पर ट्रेलर के सामने आ गए। चालक के ब्रेक लगाने से पहले ही युवक ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने शोर मचाते हुए ट्रेलर को रुकवाया। इस हादसे में दिनेश यादव का एक हाथ बुरी तरह पिस गया। उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी हालत नाजुक बनी रहने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि विसर्जन जुलूसों में अक्सर डीजे और नृत्य के दौरान सुरक्षा की अनदेखी की जाती है। जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विसर्जन यात्रा में सुरक्षा इंतजामों और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gspIiqe
Leave a Reply