ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत:बालपुर पट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बालपुर पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर के समय पार्वती पत्नी नत्थूलाल निवासी बालपुर पट्टी, रेलवे लाइन पार कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक ट्रेन आ गई और महिला के संभलने से पहले ही उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान ग्राम बालपुर पट्टी निवासी पार्वती के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जो गहरे सदमे में थे। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों ने अभी तक दुर्घटना के वास्तविक कारण के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gF5ROxQ
Leave a Reply