ट्रम्प से जूते पड़ने पर भाजपाई चिल्ला रहे स्वदेशी-स्वदेशी:संजय सिंह बोले-प्रधानमंत्री का सारा जीवन विदेशी सामानों पर निर्भर

आप के राज्यसभा सांसद ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे पर रविवार को जमकर निशाना साधा। सुल्तानपुर में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की ओर से छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है। आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं। चूंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा हम लोगों को बेवकूफ समझते हो आप। क्या है स्वदेशी? स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आपने क्या किया है। संजय सिंह ने कहा गलवान घाटी की घटना के बाद जब चीन ने हमारे बीस जवानों को शहीद किया उसके बाद भारत का चीन से व्यापार 39 लाख करोड़ रुपए का है। तो इनके मुंह से स्वदेशी शब्द ही नहीं निकलना चाहिए। अगर कोई भाजपाई स्वदेशी शब्द बोले तो उसके मुंह में तो छाला पड़ जाना चाहिए। वो स्वदेशी की बात कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा SIR एक बहुत बड़ा मुद्दा है। अगर वो बात तथ्य के साथ रखी जा रही है। हमने भी दिल्ली के अंदर तमाम प्रमाण दिए थे। चुनाव शुरू होने से पहले नई दिल्ली का 42 हजार वोट काट दिया गया था। 14 विधानसभाओं में हजारों हजार वोट काटने के लिए बीजेपी के नेताओं ने एप्लिकेशन दी थी। केंद्रीय मंत्री के घरो में जहां तीन वोट थे तैंतीस हो गए, जहां पांच वोट थे पच्चीस हो गए। इस तरह से फ्रॉड किया गया था। चुनाव आयोग इन सभी घपले घोटाले में शामिल है इसलिए वो कार्रवाई नहीं करते। वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है जिस पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पर आई फिल्म को लेकर संजय सिंह ने कहा इधर कई मूवी आई बार-बार फ्लॉप हो रही है। बंगाल फाइल आई फ्लॉप हो गई, उदयपुर फाइल आई फ्लॉप हो गई। धीरे-धीरे लोग इस तरह की राजनीति से ऊब रहे हैं। मोदी के नाम पर एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई। अटल जी तो बीजेपी में बेहतर माने जाते थे उनके नाम पर भी एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई। कार्यक्रम में शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ, शफकतउल्ला अंसारी, आरिफ अंसारी, जावेद अहमद, अफ्तार अहमद, अनवर आदि मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर