टीईटी परीक्षा के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन:सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विराध, पीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के धामपुर में 20 सितंबर 2025 को शिक्षकों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। विकासखंड नूरपुर, बुढ़नपुर और अल्लेहपुर के शिक्षक उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्र हुए। विधायक अशोक कुमार राणा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के आदेश का विरोध किया। इस आदेश के अनुसार प्रदेश के कार्यरत शिक्षकों को फिर से टीईटी परीक्षा देनी होगी। जिला उपाध्यक्ष नजमा खातून ने कहा कि यह संघर्ष शिक्षा व्यवस्था और भावी पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा है। शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार से संसद में संशोधन की मांग की है। इससे पहले से कार्यरत शिक्षकों को राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना सिंह और ब्लॉक मंत्री जयसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। प्रांतीय संयुक्त मंत्री विश्वपाल सिंह, मंडल महामंत्री हिरेंद्र कुमार और कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षक संघ ने आशा जताई है कि सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। साथ ही शिक्षकों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर