टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का नया कदम:29 सितंबर तक पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री को अपनी समस्याएं ईमेल के माध्यम से बताएंगे
सर्वोच्च न्यायालय ने एक सितंबर 2025 को आरटीई एक्ट से पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी टीईटी अनिवार्यता लागू करने का आदेश दिया है। इस आदेश से देशभर के लाखों शिक्षक प्रभावित हुए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इस आदेश के विरोध में आंदोलन कर रहा है। संगठन की जिला इकाई अयोध्या की बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने आंदोलन के अगले चरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर तक देश के सभी शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ईमेल के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे। अयोध्या के सभी विकास खंडों के शिक्षकों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक शिक्षक टीईटी प्रकरण से जुड़ा प्रपत्र भरकर अलग-अलग प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजेगा। बैठक में जिला मंत्री प्रेम कुमार वर्मा, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियाकांत पाण्डेय, ब्लॉक मंत्री द्वारकाधीश उपाध्याय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply