झाड़ियों के किनारे नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:छिबरामऊ में ग्रामीणों ने आश्रम के पीछे देखा, पुलिस कर रही शिनाख्त
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों के किनारे नाले में मिला है। संत निरंकारी आश्रम के पीछे स्थानीय लोगों ने शव देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शव नाले में पड़ा हुआ था। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र किए। इसके बाद शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bIY1duQ
Leave a Reply