झांसी से जम्मू के लिए 15 से बहाल होंगी ट्रेनें:जम्मू-कश्मीर में लैंड स्लाइड के चलते रेलवे ने रद्द कर दी थीं, बुकिंग शुरू

झाँसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से होकर जम्मू कश्मीर जाने वालीं ट्रेनें जम्मू कश्मीर में हुए लैंड स्लाइड के चलते रद्द कर दी गई थी। इन ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है। हालांकि, ये ट्रेनें आजकल में बहाल नहीं होंगी। इसके लिए यात्रियों को 15 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते दिनों जम्मू तवी से लेकर पठानकोट भारी लैंड स्लाइड हुए थे। ऐसे में रेलवे ट्रैक बुरी तरह इसकी चपेट में आ गए थे। इसके बाद से लगभग एक महीने से यहां ट्रेनों का संचालन भी नियमित रूप से नहीं हो पा रहा था। जम्मू की ओर जाने वालीं ट्रेनों के अकेले झांसी मंडल से 15 हजार यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए थे। लेकिन, अब झांसी से जम्मू तवी की ओर जाने वालीं ट्रेनें बहाल की जा रही हैं। इनमें झेलम एक्सप्रेस से लेकर नांदेड़-जम्मू तवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि, इन ट्रेनों को 15 से 17 अक्टूबर के बीच नियमित रूप से चलाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। वहीं, झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। ऐसे में यात्री ट्रेनों की वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही यात्रा शुरू करें। इसके लिए वह रेलवे के आधिकारिक ट्रेन सूचना एप NTES या फिर हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। 15 अक्टूबर से ये ट्रेनें होंगी बहाल • गाड़ी संख्या 12751 नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस नांदेड़ से दिनांक 17 अक्टूबर को चलेगी। • गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी नांदेड़ एक्सप्रेस जम्मू से 19 अक्टूबर को चलेगी। • गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस पुणे से 15 अक्टूबर से चलेगी। • गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को जम्मू से चलेगी। • गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से चलेगी। हालांकि, ये ट्रेन अंबाला स्टेशन तक ही जाएगी। साथ ही ये गाड़ी अंबाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। • गाड़ी संख्या 20848 कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से चलेगी। हालाकिं, इस ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से ही होगा। साथ ही ये अंबाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kgzOjdF