झांसी से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:पंद्रह स्टेशनों पर होगा ठहराव, आंध्र प्रदेश से दिल्ली के बीच होगा संचालन

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी त्योहारी सीजन में ये तादाद और बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चर्लपल्ली स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल स्टेशन की तरह है। दक्षिण भारत में रह रहे यहां के लोग झांसी से ही अपने प्रदेशों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन में यहां से दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, दरभंगा की ओर जाने वालीं ट्रेनों में खड़े होकर यात्रा करने लायक भी जगह नहीं मिल पाती। अब जब अक्टूबर में दशहरा और दीपावली का त्योहार है तो ऐसे में दक्षिण भारत में रह रहे लोगों का आना शुरू हो गया है। इन्हीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश के चर्लपल्ली से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलाई जाएगी, जो पूरे सफर के दौरान 15 स्टेशनों पर ठहराव लेगी और 32.20 घंटे में 1648 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं,चर्लपल्ली से झांसी तक 1244 किलोमीटर की दूरी तय करने में यह ट्रेन 22.45 घंटे का समय लेगी। चर्लपल्ली से मंगल और गुरुवार को चलेगी ट्रेन आंध्र प्रदेश के चर्लपल्ली से ट्रेन नंबर 07095 चर्लपल्ली-हजरत निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को सुबह 7.40 बजे चलेगी और अगले दिन बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6.25 बजे झांसी पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन से बुध और शुक्रवार को चलेगी ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चर्लपल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 07096 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से बुधवार और शुक्रवार को शाम 7.00 बजे चलेगी, जो रात 3.35 बजे झांसी पहुंचेगी। वहीं, इसके चर्लपल्ली पहुंचने का समय दो दिन बाद सुबह 4 बजे का है। 24 कोच की है ट्रेन मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दो फेरे में चलाया जाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी, फर्स्ट एसी और जनरल कोच होंगे। हालांकि, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन होने के चलते किराये में अंतर होगा। ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fk5Xr3V