झांसी में 58.48 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी PCS प्री-परीक्षा:22986 में से 9543 स्टूडेंट ही एग्जाम देने आए, अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया

झांसी में रविवार को दो पालियों में PCS प्री-परीक्षा हुई। जिसमें 58.48 प्रतिशत अभ्यर्थी एग्जाम देने नहीं पहुंचे। दो पालियों में 27 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 22986 अभ्यर्थियों को एग्जाम देने पहुंचना था। इसमें से 9543 अभ्यर्थी (41.52 प्रतिशत) परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 13443 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर एंट्री दी गई। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग, आईडी कार्ड मिलान और बायोमेट्रिक जांच की गई। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आज की परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। दोनों पारियों में 41 प्रतिशत अभ्यर्थी आए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि रविवार को 27 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चली। दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शुरू होकर 4:30 बजे खत्म हुई। प्रथम पाली में 11493 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। जिसमें से 4796 परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे और 6697 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यानी 41.73 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पेपर देने आए, जबकि 58.27 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने पेपर छोड़ दिया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 11493 परीक्षार्थियों में से 4747 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे। जबकि 6746 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। यानी 41.30 प्रतिशत अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे, जबकि 58.70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने पेपर छोड़ दिया। अफसरों ने केंद्राें का निरीक्षण किया प्रभारी डीएम एवं सीडीओ जुनैद अहमद और एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल और एसपी सिटी प्रीति सिंह ने एसपीआई इंटर कालेज, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, सूरजप्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, नेशनल हाफिज सिद्दकी इंटर कालेज, वीएमएल राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इधर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KG3xDIe