झांसी में सवारी बनकर ई-रिक्सा लूटने वाले बदमाश का एनकाउंटर:पुलिस ने पैर में गोली मारी, साथी को घेरकर पकड़ा, लूट का 3 घंटे में खुलासा
झांसी में सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। दोनों ने 90 रुपए में खोडन के लिए ई-रिक्शा बुक किया था। रास्ते में सुनसान स्थान पर ड्राइवर को गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने ई-रिक्शा और मोबाइल लूट लिया। घटना के 3 घंटे बाद ही पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। काउंटर अटैक में बदमाश विजय बाल्मीकि को गोली लगी है। वहीं, करन झा को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। उनके लूट का ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपए, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cr5FSzs
Leave a Reply