झांसी में सब्जी वाला किचन पर मिला गंदगी का अंबार:डेरी संचालकों ने कर रखा था वैक्टीरिया पनपने का इंतजाम, FDA की टीम ने सैंपल भेजे लैब

झांसी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली से पहले कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को झांसी के कई प्रतिष्ठानों पर टीम ने छापा मारा। यहां सब्जी वाला के किचन में गंदगी का अंबार मिला। जिसके बाद उसे नोटिस दिया गया। इसके अलावा अन्य फर्म के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही सैंपल लेकर लैब भेजे गए। सहायक खाद्य आयुक्त/अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दीपावली को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर इलाहाबाद बैंक चौराहा के सब्जी वाला के किचन का निरीक्षण किया। यहां किचन में गंदगी का अंबार मिला। जिसके बाद उसे नोटिस देकर यहां से हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, पनीर और बेसन के नमूने लेकर सील किए गए। वहीं, सीपरी बाजार के किसान दूध डेयरी और रानी महल के निधि दूध भंडार पर भी गंदगी मिली, जिसके बाद वहां से पनीर, मावा, घी और दूध के नमूने संग्रहित किए गए यहां से सभी नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद प्रतिष्ठानों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ झांसी से सटे बबीना ब्लॉक में फल और सब्जी मण्डी क्षेत्र के आसपास फूड सेफ्टी मोबाइल वैन के माध्यम से सहायक आयुक्त खाद्य/ अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने प्रचार-प्रसार करते हुए आम जन, विशेष रूप से महिलाओं को बताया कि पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के उपयोग से पहले बेस्ट बिफोर अवश्य देखें। खुले में रखे खाद्य पदार्थों तथा देर से रखें खाद्य पदार्थों को न खाने की भी जानकारी आम जनमानस को दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह नियम के विपरीत खानपान की वस्तुएं बेचने वालों की जानकारी विभाग को दें। इसके लिए वह टोल फ्री नंबर 18001805533 और सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नंबर 9368414711 पर भी सूचना दे सकते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Be0G4N6