झांसी में शिवपाल यादव बोले-आजम खान समाजवादी पार्टी में रहेंगे:उन्हें झूठे केस में फंसाया गया, सीएम से बात की, कोई राहत नहीं मिली

झांसी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2027 में भाजपा को हटाने का काम करेंगे। आजम खान समाजवादी पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता हैं। वह समाजवादी हैं और रहेंगे। उनके बसपा में जाने की खबर झूठी है। ये बातें शिवपाल सिंह यादव झांसी में कही। वह वहां पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला व अन्य समर्थकों ने झांसी की सीमा में प्रवेश करते ही उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद लगभग 4 बजे वह सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काफी लंबी मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से भी वार्ता की। कुछ अफसरशाह सरकार चला रहे उन्होंने कहा कि आज की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। जनता को हर तरह से लूटा है। कुछ अफसरशाह सरकार चला रहे हैं। GST रिफॉर्म्स को लेकर उन्होंने कहा कि ये धोखेबाज सरकार है, पहले तो जनता को टैक्स लगाते-लगाते लूट लिया और अब थोड़ा सा कम कर दिया। बॉलर, अब झांसा देगी कि हमने टैक्स कम कर दिया। कहा इस वजह से कितनी महंगाई बढ़ी, कितना भ्रष्टाचार हुआ। स्कूल बंद कर दिए, मयखाने खुल गए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की हालत खराब है। तहसील, थाने और दूसरे सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार है। भाजपा सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए और मयखाने खोल दिए। बोले, बिजली की हालत खराब है। वादा किया था 24 घंटे बिजली देने का लेकिन, पूरा प्रदेश देख रहा है कि भाजपा बिजली तो नहीं दे पा रही बल्कि, जनता को सबसे महंगी बिजली बेच रही है। हमारी सरकारों ने गांव से लेकर शहरों तक लगातार बिजली दी। आज़म खान पर फर्जी केस लगाए : शिवपाल झांसी में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज़म खान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि आज़म खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। बोले, इस समय पार्टी में सबसे सीनियर नेता भी वही हैं। लेकिन, इस सरकार ने उन पर झूठी और फर्जी मुकदमें लगाए। उनकी पत्नी ने सरकार से आग्रह किया, हमने भी मुख्यमंत्री से बात की लेकिन, उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर