झांसी में वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान:मंच से सुनाए बुजुर्गी के किस्से, आपस में बांटा एक-दूसरे का दर्द
झांसी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में वरिष्ठ नागरिक सेवा कल्याण समिति ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर आए बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुदगुदाने वाले किस्से सुनाकर खूब हंसाया। वहीं, सीनियर सिटीजन के मुद्दों पर भी कार्यक्रम में चर्चा हुई। बता दें कि झांसी में हर साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन डे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बुधवार को IMA भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने सम्मान व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी जोन के आईजी आकाश कुलहरि को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में वरिष्ठ नागरिकों ने आपस में परिचय प्राप्त कर की। इसके बाद विभिन्न सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी रचनाओं को साथियों के साथ मंच से साझा किया। वहीं, कई वरिष्ठ नागरिकों ने गुदगुदाने वाले जोक सुनाकर सभी को भूब ठहाके लगवाए। कार्यक्रम में सौ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया है। इनमें वह वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे, जिन्होंने 80 साल की उम्र पूरी कर ली है। वहीं, 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिक महिलाओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर फोरम ऑफ सीनियर सिटीजन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बीबी दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में एक सौ वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने के साथ ही उनके जीवन के अनुभवों को भी सभी के सामने रखा गया। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक खुद को अकेला व असहाय न समझे। फोरम से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आने वालीं सभी कठनाइयों को मंच के जरिये सुलझाने का काम भी किया जाता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7TjAUBo
Leave a Reply