झांसी में लापता मासूम बच्चे का शव घर में मिला:खेलते हुए अचानक लापता हुआ, 5 घंटे बाद भूसा वाले कमरे में मृत मिला
झांसी में 8 साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। तलाश करने पर नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया। लगभग 5 घंटे बाद शनिवार रात को घर के अंदर बने भूसा वाले कमरे में उसकी लाश मिली। बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव का है। स्कूल नहीं गया था मासूम बच्चा लहचूरा के चकारा गांव निवासी राजवेंद्र का 8 साल का बेटा मुकेश गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था। शनिवार को वह स्कूल नहीं गया था। पिता ने बताया कि दोपहर में वह पत्नी के साथ खेत पर गया था। जबकि, दादा बकरी चराने और दादी मोहल्ले में गई हुई थी। मुकेश घर पर अकेला था और खेल रहा था। दोपहर में दादी घर पर पहुंची तो मुकेश नहीं मिला। दादी ने मोहल्ले में ढूंढ़ा, मगर वो नहीं मिला। तब दादी ने खेत से परिजनों को बुलाया। परिजनों ने गांव वालों की मदद से बच्चे की तलाश की। मगर वो नहीं मिला। तब पिता शाम को लहचूरा थाने गए और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा पुलिस फोर्स के घर मौके पर आ गई। घर के अंदर ही लाश मिली पुलिस के आने के बाद पूरे गांव ने बच्चे को ढूंढ़ना शुरू किया। रात को पुलिस परिजनों के साथ घर के अंदर बने भूसा वाले कमरे में पहुंची। वहां पर बच्चे का शव बरामद हो गया। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह, कोतवाल विद्यासागर सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि राजवेंद्र के घर दो महीने में तीन बार चोरी भी हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया- 8 साल के बच्चे का शव भूसा वाले कमरे में मिला है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने तथ्य इकट्ठा किए हैं। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FHpb65v
Leave a Reply