झांसी में युवक ने सुसाइड किया:15 दिन बच्चों को लेकर पत्नी मायके चली गई थी, परिजन बोले- रोज लड़ाई करता था
झांसी में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। वो खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया। फिर आधी रात को उसने बेडशीट से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छंगेपुरा मोहल्ला फूलबाग का है। पत्नी और बच्चे मायके में थे शराब पीने का आदी था छंगेपुरा केक मोहल्ला फूलबाग का रहने वसीम अहमद (40) पुत्र जमील अहमद ने आत्महत्या कर ली। वसीम के मामा मुमताज ने बताया कि मेरा भांजा वसीम पुराने टायर खरीदकर बेचने का काम करता था। वो शराब पीता था, इसकी वजह से परिवार के लोग परेशान थे। 15 दिन पहले पत्नी बच्चे को लेकर मायके गई थी। बेडशीट से फंदा बनाया मंगलवार शाम को वसीम घर आया। उसने सबके साथ में खाया खाया और फिर सोने चला गया। रात को बेडशीट से फांसी लगा ली। जब पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की भाभी ने देखा तो वसीम फंदे पर लटका था। चिल्लाने पर परिजन जाग गए और वसीम को नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घर में मातम छाया वसीम की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। वसीम की एक 13 साल की बेटी आलिया और 10 साल का बेटा हैदर है। दोनों बच्चे पढ़ते हैं। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी नसरीन का रो रोकर बुरा हाल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply