झांसी में पत्नी काम पर गई,पति ने फांसी लगा ली:कैंसर से पीड़ित था युवक,बच्चों को कमरे से बाहर खेलने भेज दिया था
झांसी में कैंसर पीड़ित युवक ने पत्नी को काम पर भेजकर घर के कमरे में फंसी लगा ली। बच्चों ने पड़ोसियों को बताया तो उन्होंने पुलिस बुलाई। इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसके शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बंग्लाघाट की है। कोतवाली इलाके के बंग्लाघाट का रहने वाला 38 साल का ओमप्रकाश जतारिया पुत्र सतीश जतारिया वेज बिरियानी बेचने का काम करता था। एक साल पहले उसे मुंह का कैंसर हो गया था। जिसका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था। ओमप्रकाश के बड़े भाई प्रमेन्द्र जतारिया ने बताया कि छह महीने पहले उसका ऑपरेशन भी हो गया था। अब दवाएं चल रही थीं। लेकिन, दर्द के चलते ओमप्रकाश ने शराब पीना शुरू कर दिया था। बीमारी के चलते उसका काम छूटा तो पत्नी रंजना सेट टॉप बॉक्स बनाने की फैक्टरी में काम करने जाने लगी थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनमें 11 साल की बेटी खुशी और 4 साल का बेटा व्योम है। प्रमेन्द्र ने बताया कि बहु रंजना शुक्रवार शाम 6 बजे अपने काम पर थी और बच्चे घर में खेल रहे थे। इसी बीच ओमप्रकाश ने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेज दिया और कमरे की छत में लगे पंखे से फंदा डालकर फांसी लगा ली। बच्चों ने कमरे में जाने की कोशिश की तो अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद बेटी ख़ुशी ने पड़ोसियों को बताया। जब खिड़की से अंदर झांक कर देखा गया तो ओमप्रकाश फंदे पर झूल रहा था। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शराब भी पीने लगा था ओमप्रकाश मृतक ओमप्रकाश जतारिया के भाई प्रमेन्द्र ने बताया कि कैंसर के चलते भाई परेशान रहने लगा था। हालांकि, उसकी हालत में सुधार था। लेकिन, दवा का असर कम होने के बाद उसे दर्द होने लगता था। इसी कारण वह बीते छह महीने से शराब भी पीने लगा था। अब ओमप्रकाश की मौत के बाद घर में मातम छाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MgKoCZu
Leave a Reply