झांसी में पति-पत्नी को बेल्ट और चप्पल से पीटा…VIDEO:युवकों ने गाली देते हुए बेल्ट-चप्पल उतारी, फिर घर में घुसकर बरसाए
झांसी में दबंग युवकों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। डोर बेल बजने पर पति ने गेट खोला और युवकों से बात करने लगा। तभी एक युवक गाली देते हुए आया और बेल्ट उतारकर पीटने लगा। उसके 3 साथियों ने भी चप्पलें और लात-घूसे मारे। इस दौरान पत्नी बचाने आई तो उससे भी मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी धमकाते हुए भाग गए। अब पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नईबस्ती स्थित शीतल कॉलोनी का है। घर के बाहर खीचने लगे थे आरोपी नई बस्ती की शीतल कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को वह पत्नी के साथ घर पर बैठा था। तभी अज्ञात युवकों ने डोर बेल बजाई। तब दरवाजा खोला और युवकों से बात करने लगा। इस दौरान मोहल्ले का हेम कुमार गाली देते हुए आया और बेल्ट उतारकर पीटने लगा। उसके पहले से आए अज्ञात 3 साथियों ने भी चप्पलें और लात-घूसे मारे। आरोपी महेंद्र को बाहर खींचने लगे। इस दौरान पत्नी बचाने आई तो उसे भी पीटा। धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो बुरा फसाएंगे। इसके बाद वे धमकाते हुए भाग गए। कोतवाली प्रभारी राजेश पाल सिंह का कहना है कि महेंद्र की तहरीर पर हेम कुमार और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tXmv1zA
Leave a Reply