झांसी में ट्रेन से कटकर ट्रक ड्राइवर की मौत:रेलवे कॉर्सिंग पार करते समय चपेट में आया, बेटा बोला- ड्रिंक किए थे पिता

झांसी में ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। बेटे का कहना है कि पिता नशे में थे और रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंबाबाय गांव के पास का है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक की पहचान मुकेश अहिरवार (47) पुत्र हरचरन अहिरवार के रूप में हुई है। वो सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंबाबाय गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे प्रवेश ने बताया कि मेरे पिता ट्रक चलाते थे। शनिवार को वह शराब पिए थे। उनको कम सुनाई देता था। वे गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई। पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंचे। शव देखकर परिजन रोने बिलखने लगे। मुकेश के दो बेटे शुभम और प्रवेश व एक बेटी प्रीति है। तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद पत्नी सुखदेवी का रो रोकर बुरा हाल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VXJ05mS