झांसी में ट्रक की टक्कर से हाईकोर्ट अधिवक्ता की मौत:दो बहनें और एक दोस्त भी गंभीर घायल, बागेश्वर धाम से लखनऊ लौट रहे थे
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार चला रहे यूपी हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो बहने और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य तीन घायलों में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। चारों मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे, जहां से लौटते समय हादसा हो गया। पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वालीं श्वेता पांडेय पत्नी सुयश शुक्ला और उनकी बहन प्रियंका पांडेय लखनऊ के विकास नगर में रहती हैं। यहां श्वेता पांडेय UPSC की तैयारी कर रही थी और प्रियंका वकालत कर रही हैं। दो दिन पहले दोनों युवतियां अपने दोस्त मुंशी गंज अमेठी निवासी लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र नारायण (30) और एड. सत्यम मिश्रा के साथ मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंची थीं। मंगलवार को चारों दोस्त बागेश्वर धाम से लखनऊ जाने के लिए दोपहर में कार से निकले थे। कार योगेंद्र चला रहे थे जबकि, सत्यम उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे और श्वेता व प्रियंका पीछे वाली सीट पर सवार थीं। वह खजुराहो हाइवे से कानपुर हाइवे पर आने के लिए ओरछा तिगैला से होते हुए दिगारा बाईपास के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार चला रहे योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य तीनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेंद्र के शव को कार का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकाला। वहीं, तीनों घायलों को भी एम्बुलेंस के जरिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक योगेंद्र और तीनों घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। हालांकि, देर शाम तक परिजन झांसी नहीं पहुंचे थे। श्वेता की हालत नाजुक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों दोस्तों में से श्वेता पांडेय की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि श्वेता पांडेय लखनऊ में रहकर UPSC परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रही हैं। उनकी बागेश्वर धाम में भी गहरी आस्था होने के चलते वह नवरात्र में दर्शन के लिए आतुर थीं। ऐसे में चारों दोस्तों ने प्लान किया कि ह सड़क के रास्ते से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। श्वेता के पति करते हैं गुजरात में नौकरी गंभीर रूप से घायल श्वेता पांडेय अभी वेंटिलेटर पर हैं। वह अपनी बहन प्रियंका के साथ लखनऊ में रहकर तैयारी कर रही हैं तो वहीं, उनके पति सुयश गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। पुलिस ने श्वेता के फोन से उनके पति को घटना के बारे के जानकारी दी है। सूचना मिलते ही सुयश झांसी के लिए निकल पड़े हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KE8YobT
Leave a Reply