झांसी में करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत:घर के जाले हटाते समय झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकराई, बचाने दौड़ी मां-दादी की जान गई

झांसी में बुधवार सुबह करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। बेटा घर के छज्जे पर जाले हटा रहा था। तभी झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। बेटे को बचाने दौड़ी मां और दादी भी करंट की चपेट में आ गई। जब बेटी चिल्ल्लाई तो आस पड़ोस के लोग आ गए और लाठी से तार को हटाया। मगर तब तक तीनों की मौत हो चुकी है। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के पास हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hx14uzZ