जौनपुर में 75 साल के दुल्हे की हुई थी मौत:ब्रेन स्ट्रोक से गई थी जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

जौनपुर के गौरा बादशाहपुर के कुछमुछ गांव में 75 साल के संगरू राम की 35 वर्षीय महिला से शादी के बाद अगली सुबह मौत हो गई थी। महिला पहले से दो बच्चों की मां थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। केराकत सीओ अजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार संगरू राम की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में मौत का कारण ‘शॉक’ या अचानक कोमा में जाना बताया है। पुलिस ने कहा है कि विवेचना के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। संगरू राम की मौत के बाद परिवार वालों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रुकवा कर पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की थी, जिसके बाद यह प्रकरण सामने आया। कुछमुछ गांव निवासी संगरू राम की धर्मपत्नी का निधन एक साल पहले 74 वर्ष की आयु में हो गया था। निसंतान होने के कारण वह अपनी पत्नी से बहुत लगाव रखते थे और उनके जाने के बाद निराश और अकेला महसूस कर रहे थे। एकांत जीवन से राहत और घर बसाने की आस में संगरू राम ने दोबारा शादी करने का फैसला किया। काफी मशक्कत के बाद उन्हें मनभावती (35) के रूप में दुल्हन मिली, जो पहले पति से दो बच्चों की मां थीं। दोनों की आपसी सहमति से पहले कोर्ट में और फिर मंदिर में शादी संपन्न हुई। परिजनों के अनुसार, संगरू राम ने शादी के लिए अपनी पांच बिस्वा जमीन पांच लाख रुपए में बेची थी और खरीदारी के लिए 20,000 रुपए दिए थे। हालांकि, दूसरे दिन सुबह ही संगरू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। धीरे- धीरे हालत इतने बिगड़ गए कि उनको अस्पताल ले जाना पड़ गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VL4PN1i