जौनपुर में वकीलों का न्यायिक कार्य बहिष्कार:एसडीएम कोर्ट ने बिना सुनवाई मुकदमा किया खारिज, वकीलों में आक्रोश

जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने न्यायिक कार्यों से दूरी बना ली है। एसडीएम कोर्ट द्वारा एक मुकदमे को बिना उचित प्रक्रिया के एकपक्षीय तरीके से निरस्त करने के विरोध में यह कदम उठाया गया है। घटनाक्रम के अनुसार, अधिवक्ता संतोष कुमार तिवारी ने धारा 24 का एक मुकदमा एसडीएम सदर के न्यायालय में 11 सितंबर को दाखिल किया था। मुकदमा 16 सितंबर को पंजीकृत हुआ। न्यायालय ने अगले ही दिन 17 सितंबर को बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए इसे एकपक्षीय रूप से खारिज कर दिया। इस मामले में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता घनश्याम सिंह एडवोकेट ने की। संयुक्त मंत्री हीरामणि यादव एडवोकेट ने बैठक का संचालन किया। वकीलों ने न्यायालय की इस कार्रवाई के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में मार्च किया। वकीलों का कहना है कि न्यायालय द्वारा बिना उचित प्रक्रिया के मुकदमा खारिज करना न्यायिक मूल्यों के विपरीत है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर