जौनपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला शुरू:22 विभागों के 50 स्टॉल लगे, महिलाओं के बनाए डिजाइनर दीए बिके
जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ किया गया। उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस मेले के तीसरे दिन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने विभिन्न 22 विभागों द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉलों का अवलोकन किया। इन स्टॉलों में खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, प्रोबेशन, समाज कल्याण और उद्योग विभाग प्रमुख रूप से शामिल थे। इन स्टॉलों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और नामांकन भी कराए गए। मेले में दरी, खादी वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के उत्पाद और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सजावटी दीये जैसे स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए गए। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने इस मेले को एक उत्सव बताया और इसके व्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और जनपद प्रगति कर रहा है। सांसद ने उपस्थित सभी लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उन्हें प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मेले में हैंडवॉश, साड़ियां और अन्य सामान अच्छी गुणवत्ता और किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने भी कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश का आर्थिक विकास सुदृढ़ होगा और जनपद सशक्त व समृद्ध बनेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z81SBds
Leave a Reply