जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ दो को लगी गोली:पांच बदमाश गिरफ्तार, ढाई लाख नकदी व हथियार बरामद
जौनपुर के गौरा बादशाहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने बदमाशों के पास से ढाई लाख रुपये नकद, दो तमंचे, कारतूस और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।केराकत सीओ अजीत कुमार रजक ने बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस और केराकत एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, गौराबादशाहपुर बाईपास पर चौकी धरसंड गांव के पास एक चार पहिया वाहन में कुछ बदमाश मौजूद थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की।पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में घायल बदमाशों की पहचान महेंद्र मौर्य (निवासी चांदा, सुल्तानपुर) और चंदन सेठ (निवासी जौनपुर) के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए अन्य तीन बदमाशों के नाम राज सोनी, सूरज और ऋषि साहू हैं, जो जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भेजा गया है।बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन और ढाई लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ प्रतापगढ़, फूलपुर और वाराणसी में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/REcPYFL
Leave a Reply