जौनपुर में करंट से महिला की मौत:सास का इलाज कराने आई थी हॉस्पिटल, पानी पीने वाटर कूलर के पास गई थी
जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज स्थित ट्यूलिप हार्ट एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार को एक महिला की वाटर कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। महिला अपनी सास का इलाज कराने अस्पताल आई थी। मृतक की पहचान सुइथाकला क्षेत्र के नरीवा गांव निवासी 38 वर्षीय गुड़िया गौड़ के रूप में हुई है। उनकी 70 वर्षीय सास लालती गौड़ का अस्पताल में हृदय रोग का इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार, गुड़िया गौड़ अपनी सास के इलाज के दौरान अस्पताल में पानी पीने के लिए वाटर कूलर के पास गई थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक करंट लग गया और वह गिर गईं। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने मदद के लिए बुलाया, तो अस्पताल स्टाफ ने उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। हालांकि, अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद कुछ देर बाद गुड़िया को अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डायल 112 पर फोन करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अंदर ले जाया गया। अस्पताल के डॉ. मोहसिन ने इसे एक हादसा बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना अचानक हुई और उन्हें नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ। डॉ. मोहसिन के अनुसार, अस्पताल में केवल एक ही वाटर कूलर है और इससे पहले भी कई लोग वहां से पानी पी चुके हैं, लेकिन किसी को कोई समस्या नहीं हुई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rpQy53g
Leave a Reply