जौनपुर एसपी ने 10 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला:कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया निर्णय

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 4 निरीक्षकों और 6 उप-निरीक्षकों समेत कुल 10 पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। यह निर्णय जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जनहित में लिया गया है। स्थानांतरित किए गए निरीक्षकों में अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को बरसठी से मुंगराबादशाहपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। किरन कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर से शाहगंज भेजा गया है, जबकि दीपेन्द्र सिंह शाहगंज से केराकत के प्रभारी निरीक्षक होंगे। पुलिस लाइन्स में तैनात देवानन्द रजक को बरसठी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप-निरीक्षकों में, गामा टीम के श्री प्रकाश शुक्ल को जफराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जफराबाद के थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मड़ियाहूँ का वरिष्ठ उप-निरीक्षक नियुक्त किया गया है। शाहगंज के वरिष्ठ उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को खेतासराय का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, केराकत के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को एसओजी टीम का प्रभारी बनाया गया है। खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को स्वाट टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गामा टीम के प्रभारी मंजय यादव को शाहगंज का वरिष्ठ उप-निरीक्षक बनाया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eKkbBYN