जो लोग अरबी-उर्दू पढ़ते थे, वे अब अंग्रेजी पढ़ने लगे:कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- तलवार से त्योहार मनाने वालों को सजा मिलेगी
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को फतेहपुर में बरेली हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने ‘ई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर कहा कि जो लोग अरबी-उर्दू पढ़ते थे, वे अब अंग्रेजी पढ़ने लगे हैं। उन्होंने इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि जो जैसा करेगा, उसे वैसी ही सजा मिलेगी। मंत्री ने धार्मिक उन्माद और दहशत फैलाने को गलत बताया और कहा कि योगी सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने त्योहारों को लेकर भी अपनी बात रखी। मंत्री निषाद ने कहा कि आस्था और धर्म का उत्सव मनाने का एक निश्चित तरीका होता है। इसे दूसरा रूप नहीं देना चाहिए और कुछ लोग इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब त्योहार तलवार से नहीं, बल्कि संस्कारों से मनाए जाएंगे, और तलवार से त्योहार मनाने वालों को सजा मिलेगी। बरेली में पुलिस लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निंदा किए जाने पर संजय निषाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यदि भीड़ हाथ जोड़ने से हट जाती या शांति होती, तो पुलिस को लाठीचार्ज नहीं करना पड़ता। मंत्री निषाद ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग विशेष वर्ग की राजनीति करते हैं और धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YTpSe8A
Leave a Reply