जैतपुरा में नक्कटैया जुलूस में निकली 60 झलकियां, VIDEO:नरमुंडों की माला पहने कलाकारों ने शिव गीतों पर किया तांडव, जुटे हजारों भक्त

वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में रविवार आधीरात्रि एक बार श्रद्धा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब रामकटोरा स्थित शाह नर्सिंग होम के पास से नक्कटैया की शोभायात्रा गाजे-बाजे और उत्साह के साथ निकाली गई। इस भव्य जुलूस में लगभग 60 से अधिक विविध और रंग-बिरंगी झांकियां शामिल हुईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जुलूस की अगुवाई खरदूषण और शूपर्णखा के जीवंत स्वरूप कर रहे थे। वहीं मां काली और मां दुर्गा के स्वरूपों में तलवारों की कलाबाजी दिखाते बच्चों ने खासा आकर्षण बटोरा। आयोजन श्री आदर्श प्राचीन रामलीला समिति, जैतपुरा के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस मेले में नरमुंडों की माला पहले कलाकारों ने शिव के गीतों पर तांडव किया। VIDEO देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें..

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IABHkyb