जेसीबी से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास:विरोध करने पर पीड़ित से की मारपीट, चार के खिलाफ FIR दर्ज
शाहजहांपुर में दबंगों ने जेसीबी मशीन लेकर एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम उदरिया में सामने आई है। ग्राम उदरिया निवासी अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय भू-माफिया उनकी रेलवे स्टेशन के पास स्थित जमीन पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और उसे समतल करने लगे। सूचना मिलने पर अमित कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है अमित ने जब अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। अमित कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित अमित कुमार ने आशंका जताई है कि आरोपी उसे दोबारा नुकसान पहुंचा सकते हैं और उसकी जान को खतरा है। निगोही थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4AdcfCx
Leave a Reply