जुमा की नमाज सकुशल संपन्न, अब तक 104 गिरफ्तार:बरेली पुलिस ने जारी किया बरेली बबाल का ड्रोन वीडियो, एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च
बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नमाज से पहले एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। एसएसपी ने बताया कि अब जनजीवन पूरी तरह पटरी पर लौट चुका है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात है। 15वें दिन भी अलर्ट पर पुलिस 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद हुए बवाल को आज 15 दिन पूरे हो गए। इस बार जुमा के मौके पर पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों-बाजारों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती। पुलिस और प्रशासन दोनों हाई अलर्ट पर रहे ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। इस्लामिया ग्राउंड से शुरू हुआ फ्लैग मार्च एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में फ्लैग मार्च इस्लामिया ग्राउंड, बिहारीपुर चौकी के सामने से शुरू हुआ। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी शिवम आशुतोष, सीओ सिटी आशुतोष शिवम सहित पांच थानों की पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल रही। फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों में भरोसा बनाए रखना और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पुलिस की पकड़ मजबूत दिखाना था। 104 गिरफ्तार, 12 मुकदमे दर्ज दैनिक भास्कर से खास बातचीत में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली बवाल में अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज जुमा के साथ त्योहार का दिन भी है, इसलिए बाजारों में भीड़ बढ़ी है। ऐसे में पुलिस की हर यूनिट पूरी सक्रियता से निगरानी कर रही है। एसएसपी बोले –लोगों को भरोसा रहे कि पुलिस उनके साथ है एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “त्योहार का सीजन चल रहा है, इसलिए सभी मार्केट्स और धार्मिक स्थलों पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज और फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। हमारा मकसद यही है कि लोगों को यह भरोसा रहे कि पुलिस हर वक्त उनके साथ है। जनपद में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, बाजार सामान्य रूप से खुले हैं और लोग अपने धार्मिक कार्यों के लिए स्वतंत्र रूप से जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “सभी समुदायों और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया गया है। सबकी ओर से सकारात्मक फीडबैक मिला है और लोगों ने शांति बनाए रखने का भरोसा दिया है। मैं बरेली की जनता और धर्मगुरुओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके सहयोग से शहर में अमन कायम है।” हिंसक भीड़ पर बोले एसएसपी – पुलिस ने धैर्य से काम लिया एसएसपी ने आज जारी किए गए वीडियो के बारे में बताया कि“यह वीडियो आकाश होटल के पास का है, जहां लगभग 700–800 लोगों की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की थी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने काफी देर तक उन्हें समझाया, लेकिन जब भीड़ हिंसक और आक्रामक हो गई तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने बहुत संयम से काम लिया और भीड़ को पीछे हटाया।” जनजीवन सामान्य, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि फिलहाल बरेली में शांति है, जनजीवन सामान्य है और सभी बाजार खुले हैं। प्रशासन लगातार निगरानी में है और किसी भी अफवाह या उकसावे की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c4anhiS
Leave a Reply