जुगसना के प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप:तालाब सफाई पर लाखों खर्च, पर गंदगी बरकरार; सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप
मथुरा के विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत जुगसना में प्रधान राधेश्याम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गरिमा खरे ने गांव पहुंचकर की। गांव के पूर्व सैनिक मानसिंह ने प्रधान पर मनरेगा के तहत निजी खेत में बोरिंग कराने, स्ट्रीट लाइट और तालाब की सफाई के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में डीडीओ गरिमा खरे ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्ट्रीट लाइट के नाम पर केवल एक बल्ब लटका हुआ था। गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी, गलियों में पानी भरा था और नालियां गंदगी से अटी पड़ी थीं। तालाब की सफाई के लिए करीब सात लाख रुपये खर्च दिखाए गए थे, लेकिन धरातल पर तालाब गंदगी से भरा मिला। प्रधान द्वारा सफाई कार्य का बोर्ड लगाया गया था, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत थी। मीडिया से बातचीत में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अभी एक गांव की जांच पूरी हुई है, जबकि दो अन्य गांवों की जांच अभी बाकी है। जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply