जीवनशैली में बदलाव कर आर्थराइटिस से बचाव संभव:विश्व आर्थराइटिस दिवस: डॉ. सौरव शुक्ला ने मोटिवेजर्स क्लब सेमिनार में वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन किया
लखनऊ। मोटिवेजर्स क्लब ने आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मोटिवेशन सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेदांता हास्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग के निदेशक डॉ. सौरव शुक्ला ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और समय पर उचित दवाओं के उपयोग से अर्थराइटिस से बचा जा सकता है। रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सौरव शुक्ला ने कहा कि अर्थराइटिस होने के कारण और उससे बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि समय पर उचित उपचार नहीं लिया जाए तो यह बीमारी मरीज को बड़ा नुकसान भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि जीवन को सुखद बनाने के लिए क्रियाशील रहना आवश्यक है। मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और संयमित भोजन से जीवन को स्वस्थ और सुखद बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे लोग संपन्न बनते जा रहे हैं वह अपने स्वास्थ के प्रति अनदेखी करते जा रहे हैं। स्वास्थ के प्रति अनदेखी ही बीमारी का कारण बनती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलडिको हाउसिंग के सीओओ सुरेंद्र जगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रेरणादायक हैं। डॉ. सौरव शुक्ला का मार्गदर्शन निश्चित रूप से उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कि मोटिवेजर्स क्लब का यह आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में मददगार बनेगा। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता की की इच्छा भी जताई। क्लब के संस्थापक गौरव छाबड़ा ने कहा कि मोटिवेजर्स क्लब 2017 से हर महीने वरिष्ठ नागरिकों और युवा पीढ़ी के बीच समन्वय के लिए कई गतिविधियां संचालित करता है। क्लब वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद विभिन्न सांस्कृति, आध्यामिक और समाज सेवा के कार्यों के लिए मंच प्रदान करता है। ताकि वह किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहकर खुद को स्वस्थ और खुशहाल रखें। उन्हों ने कहा कि क्लब की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को प्रेरित किया जाता है कि वे अपनी रिटायरमेंट की पारी को उत्साह के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बुजुर्गों के बच्चे विदेशों में बस गए हैं ऐसे में वह अपने बच्चों की अनुपस्थिति में अकेलापन महसूस करते हैं। ऐसे बुजुर्गों को व्यस्त रखना आवश्यक है ताकि वह अकेलापन महसूस नहीं करें। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से आगामी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में गीता अजय त्रिपाठी, ऋषि सक्सेना, ओपी दीक्षित, जो विभिन्न क्षेत्रों के रिटायर्ड अधिकारी मौजूद थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qrFVQ3I
Leave a Reply