जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर:बलरामपुर में सम्मेलन, राम फेरन पाण्डेय ने बताए आमजन पर प्रभाव

बलरामपुर में रविवार को सदर विधायक पल्टूराम के कैंप कार्यालय में जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के तहत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय और जीएसटी विशेषज्ञ व वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु भूषण जायसवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोष्ठी का मुख्य विषय जीएसटी सुधार और उसका आमजन पर प्रभाव था। इसमें बलरामपुर जिले के व्यापारी,उद्योगपति,सीए और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के जीएसटी सुधारों ने कर प्रणाली को सरल बनाने के साथ-साथ व्यापारिक पारदर्शिता बढ़ाई है और आम जनता को राहत प्रदान की है।सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि वैश्विक महंगाई के चरम पर होने के बावजूद भारत ने जीएसटी सुधारों के माध्यम से जनता को राहत दी है। जीएसटी विशेषज्ञ इंदु भूषण जायसवाल ने बताया कि जीएसटी के ऑनलाइन सिस्टम से व्यापारी अब घर बैठे ही टैक्स रिटर्न दाखिल कर पा रहे हैं। उन्होंने कर प्रणाली की तुलना ‘भौंरे’ से की,जो फूल से रस तो लेता है पर उसे नुकसान नहीं पहुंचाता।उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी व्यवस्था ने वैट की तुलना में व्यापारियों की परेशानियों को कम किया है। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की व्यापारिक रीढ़ को मजबूती प्रदान की है।उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक युवक जो पहले बाइक नहीं खरीद पा रहा था,वह अब कम कीमत में बाइक लेकर होम डिलीवरी व्यवसाय शुरू कर चुका है।
कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जीएसटी में दी गई छूट केवल कर में राहत नहीं, बल्कि एक आर्थिक क्रांति का संकेत है।उन्होंने सभी व्यापारियों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और पारदर्शी तरीके से व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया। व्यवसायी राजन जायसवाल ने बताया कि जीएसटी में कटौती से जीवन रक्षक दवाएं और बीमा पॉलिसियां सस्ती होंगी,जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।सीए अनूप सर्राफ ने जानकारी दी कि मिल्क प्रोडक्ट्स पर जीएसटी शून्य किया गया है,जिससे डेयरी उद्योग और किसान लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर विजय अग्रवाल, पुनीत पाहवा,सुशील हमीरवासिया,अमित अग्रवाल, सुभाष पाण्डेय, राकेश केसरवानी और बृजेंद्र तिवारी सहित कई प्रमुख व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/02FG3lS