जीएसटी सुधार की हकीकत जानने निकलीं डीएम:व्यापारियों और ग्राहकों से की बातचीत, घटी दरों का लाभ देने की अपील

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने मंगलवार को शहर के बाजार का दौरा किया। उन्होंने नए जीएसटी सुधारों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने नगर पालिका से कोट चौराहे तक पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों का निरीक्षण किया। व्यापारियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि वे नई जीएसटी दरों के अनुसार ग्राहकों को सामान दे रहे हैं या नहीं। सोमवार से लागू हुए नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के तहत कई वस्तुओं पर टैक्स की दरें कम की गई हैं। डीएम ने वी मार्ट स्टोर का दौरा किया, जहां स्टाफ ने बताया कि जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बिल रसीदों की जांच कर सुनिश्चित किया कि घटी हुई दरें लागू की जा रही हैं। डीएम ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा दी गई जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार में वृद्धि होगी और बाजार मजबूत होगा। यह दौरा प्रदेश जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत किया गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर