जीएसटी सुधारों से नौजवानों, किसानों को लाभ मिलेगा:प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मऊ में व्यापारियों से संवाद किया
मऊ पहुंचे प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जनपद के उद्यमियों और व्यापारियों के साथ संवाद किया। यह कार्यक्रम नगर पालिका कम्युनिटी हॉल मऊ में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी रिफॉर्म 2.0 से जुड़ी जानकारी साझा करना था। मंत्री यादव ने बताया कि पहले देश में 16 प्रकार के टैक्स लगते थे, जिन्हें व्यापारियों को चुकाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन सभी टैक्सों को कम करने का कार्य किया गया है। उनका संकल्प ‘एक देश, एक कर’ का है। उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने पर प्रधानमंत्री ने सुझावों के अनुसार संशोधन का आश्वासन दिया था। अब तक लोगों के सुझावों पर जीएसटी में 55 बार संशोधन किए जा चुके हैं। 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में देश के हर वर्ग जैसे व्यापारी, गरीब, किसान, नौजवान और छात्र को ध्यान में रखा गया है। मंत्री ने जानकारी दी कि जीएसटी की 5, 12 और 18 प्रतिशत की दरों को खत्म कर अब दो स्लैब में कर दिया गया है। दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, ब्रश, शैंपू और साबुन पर पहले 10 प्रतिशत जीएसटी थी, जिसे अब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। मक्खन और शिशुओं के दूध आदि पर भी जीएसटी की दर कम की गई है। किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर्स और फसलों में कीटनाशकों पर भी जीएसटी की दरें घटाई गई हैं। इसी तरह, टेलीविजन, मॉनिटर, प्रोजेक्टर और एलईडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी पहले की तुलना में जीएसटी कम किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्तियों के स्वास्थ्य जीवन बीमा, अभ्यास पुस्तक, रबड़ और पेंसिल आदि पर जीएसटी शून्य प्रतिशत कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LOKo9hN
Leave a Reply