जीएसटी में कटौती पर प्रभारी मंत्री का बयान:दीपावली पर व्यापारी और उपभोक्ताओं को मिला तोहफा, पीएम का धन्यवाद किया

औरैया जनपद की प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री बाल पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला ने जिला मुख्यालय ककोर का दौरा किया। उन्होंने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्यमंत्री ने जीएसटी में की गई कटौती को दीपावली का उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से व्यापारी और उपभोक्ता वर्ग में खुशी का माहौल है। प्रतिभा शुक्ला ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भी राज्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा था कि 2027 में उनकी सरकार बनने पर आजम खान पर लगे सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं – अपराधी प्रवृत्ति के और सज्जन। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों के मुकदमे वापस लेने से समाज में अपराध बढ़ेगा और शांति व्यवस्था प्रभावित होगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर