जीएसटी दरों में कटौती का लाभ जनता तक पहुंचाएं:महोबा में एडिशनल कमिश्नर ने व्यापारियों को दिए निर्देश, मॉनिटरिंग करेगी टीम

महोबा के राज्य कर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। झांसी जोन के एडिशनल कमिश्नर डी.के. सचान ने व्यापारियों को नई जीएसटी दरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई जीएसटी दरों का लाभ आम जनता तक पहुंचना आवश्यक है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि कई वस्तुओं पर जीएसटी या तो समाप्त कर दी गई है या दरें कम कर दी गई हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि रोजमर्रा की वस्तुएं जनता को सस्ती दरों पर उपलब्ध हों। उन्होंने व्यापारियों से कर में मिली राहत को ईमानदारी से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की। उपायुक्त राज्य कर नीरज सिंह सेंगर ने चेतावनी दी कि विभाग की टीमें बाजार की नियमित निगरानी करेंगी। पुरानी दरों पर सामान बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त राजेश कुमार ने व्यापारियों को नई दरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि वे नई जीएसटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना शुरू कर चुके हैं। बैठक में व्यापारी मंडल, अधिवक्ता संघ और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने सहमति जताई कि कर दरों में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। इस दौरान बैठक में राज्य कर अधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, सहायक आयुक्त अनिल कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चंद्र गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता और व्यापारी नेता विनोद पुरवार, भागीरथ नगाइच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर