‘जीएसटी कटौती से लोगों को मिला लाभ’:बलरामपुर में सदर विधायक पलटूराम ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान, दी जानकारी

बलरामपुर में सदर विधायक पलटूराम ने सोमवार को शहर में जीएसटी में हाल ही में की गई कटौती के लाभों के बारे में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस राहत की जानकारी दी। विधायक पलटूराम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जनता को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से कई आवश्यक वस्तुओं और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाया गया है। इस कटौती का लाभ बलरामपुर निवासी किसान हरिश्चंद्र यादव को मिला, जिन्होंने एक नया ट्रैक्टर खरीदा। पहले इसकी कीमत ₹9,15,000 थी, जो जीएसटी घटने के बाद उन्हें ₹8,51,000 में मिला। इस अवसर पर विधायक पलटूराम और भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने किसान हरिश्चंद्र यादव को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी और बधाई दी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे फैसले किसानों और आम जनता के हित में हैं, जिनसे सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है। जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जीएसटी कटौती के फायदों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप लोग केंद्र और राज्य सरकार की सराहना कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एचडीबी बैंक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेश तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि महेश मिश्रा, आकाश पांडेय, आनंद मिश्रा और ट्रैक्टर एजेंसी के प्रबंधक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PC2JVdY