जिलाअस्पताल में प्रसव के नाम पर वसूली:स्टाफ पर लगाया तीन हजार रुपये मांगने का आरोप, डिस्चार्ज करने की धमकी दी

उन्नाव जिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कलंदरखेड़ा निवासी सियावती ने अस्पताल स्टाफ पर तीन हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि डिलीवरी के बाद कर्मचारियों ने उनसे जबरन पैसे लिए। सियावती के अनुसार, प्रसव के बाद जब वह अपने नवजात शिशु के साथ वार्ड में थीं, तब स्टाफ ने उनसे पैसे मांगे। परिवार द्वारा विरोध करने पर, स्टाफ ने डिस्चार्ज में देरी करने की धमकी दी। मजबूर होकर परिजनों ने तीन हजार रुपये का भुगतान किया। पीड़िता ने बताया कि सरकारी अस्पताल में प्रसव निशुल्क होना चाहिए, लेकिन यहां खुलेआम वसूली की जा रही है। उनके परिजनों ने यह भी कहा कि अस्पताल में ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं, और गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज के बजाय पैसे देने पड़ते हैं। इस मामले में मौजूद अन्य मरीजों और तीमारदारों ने भी सियावती के आरोपों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्टाफ खुलेआम वसूली करता है और शिकायत करने पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। अस्पताल में पारदर्शिता और निगरानी की कमी के कारण ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा पैसे लिए जाने की बात सच पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uTDEtXe