जिन्ना ने हिंदुस्तान के मुसलमानों से ज्यादती की:सपा विधायक बोले- बरेली घटना में प्रशासन की चूक, तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट क्यों नहीं किया
संभल से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री इकबाल महमूद ने रविवार को वोटर लिस्ट, मोहम्मद अली जिन्ना और बरेली की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाए। विधायक महमूद ने कहा कि भारत में वोटर लिस्ट में जिसका नाम है, वह भारतवासी है और उसे मतदान का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बाहर से आया है और उसे घुसपैठिया घोषित किया गया है, तो उसे बाहर निकाला गया है। महमूद ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ‘हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं है’ तो ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएं और उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि फिर वोट कैसे मांगे जाएंगे। इकबाल महमूद ने मोहम्मद अली जिन्ना की कभी प्रशंसा न करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाकर हिंदुस्तान के मुसलमानों के साथ ज्यादती की। विधायक के अनुसार, अगर पाकिस्तान नहीं बना होता तो आज ऐसे हालात नहीं होते। बरेली की घटना का जिक्र करते हुए विधायक ने इसे प्रशासन की चूक बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, एलआईयू को संज्ञान क्यों नहीं था, और डीएम ने पाबंद क्यों नहीं किया। महमूद ने पूछा कि मौलाना तौकीर रजा को धरना-प्रदर्शन से पहले हाउस अरेस्ट क्यों नहीं किया गया और उन्हें बाहर निकलने का मौका क्यों दिया गया। उन्होंने इसे 2027 के चुनावों को ध्यान में रखकर की गई ‘सोची समझी बातें’ बताया। विधायक ने लखनऊ में हुई एक रेप घटना और ऐसी अन्य घटनाओं का उदाहरण दिया, जिन्हें हाईलाइट नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना बंगाल में होती है, जहां विपक्ष की सरकार है, तो हंगामा मच जाता है। महमूद ने आरोप लगाया कि हर तरह से मुसलमान और विपक्ष को उठने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन ‘समय आएगा’। विधायक ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि हम 80-20 करें और सरकार बनाएं, देश के अंदर ज्वलंत मुद्दों पर पर्दा डालते है कहां दे रहे हैं नौकरियां नई जेनरेशन डिग्री लेकर घूम रही है नौकरी के नाम पर जीरो है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jC9AzbU
Leave a Reply