जालौन में सूने घर से नकदी, जेवर चोरी:परिवार बाहर गया था, ताला तोड़ कर घर में घुसे थे

जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक सूने घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गई। यह घटना पचोखरा रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास रहने वाले बलराम पुत्र सीताराम के घर में हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात बलराम अपने परिवार के साथ हदरुख में आयोजित गोदी भराई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने कमरे की अलमारी और सेफ का ताला तोड़ा। वे 30 हजार रुपये नकद, सोने की झुमकी, ब्रजबाला, तीन सोने की अंगूठियां, सोने के कान के बाला, चांदी के बिछुआ, पायल और पांच जोड़ी तोड़िया लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को जब परिवार घर लौटा, तो कमरों के ताले टूटे और सामान अस्त-व्यस्त देखकर दंग रह गया। गृहस्वामी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जांच के दौरान सेफ में रखे एक बैग से कुछ नकदी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mwXjGxa