जालौन में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में पलटी:चालक ने कूदकर बचाई जान, जेसीबी से निकाला वाहन

जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर के नहर में गिरने से पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई का काम चल रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ककरौली निवासी सतीश बुंदेला की ट्रैक्टर-ट्राली कन्हरी गांव के पास नहर किनारे से गुजर रही थी। ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि मिट्टी से लदी ट्रॉली का भार अचानक बढ़ जाने और सड़क संकरी होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा समा गया। हालांकि चालक ने समझदारी से काम लेते हुए तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना दी और मौके पर मदद के लिए जुट गए। बिना सुरक्षा इंतजामों के संकरी सड़कों से गुजरती हैं लोगों ने जेसीबी की मदद से तत्काल ट्रैक्टर-ट्राली को नहर से बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रैक्टर चालक को हल्की खरोंचें आईं लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर मिट्टी, गिट्टी और अन्य सामान से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियां बिना सुरक्षा इंतजामों के संकरी सड़कों से गुजरती हैं। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। नहर किनारे का रास्ता फिसलन भरा और कमजोर होने के कारण भी इस तरह के हादसे घटित होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर किनारे की सड़कों को मजबूत करने और भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर